केन्द्रीय विद्यालय मे मॉकड्रिल का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
किसी भी आपात स्थिति अथवा दुर्घटना से बचाव तथा समस्या से निपटने के लिये छात्रों और शिक्षकों को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार करने के मकसद से गत दिवस जिला मुख्यालय मे संचालित केन्द्रीय विद्यालय मे मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका के अग्निशामक दल द्वारा संस्था के छात्रों और शिक्षकों के सांथ आग जैसी आपदा का सामना करने हेतु संयुक्त अभ्यास किया गया। कार्यक्रम मे नगर पालिका के अमले ने छात्र-छात्राओं को अग्निशामक यंत्र तथा वाहन की कार्य प्रणाली के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्हें बताया कि आग से बचाव के लिये कौन से एहतियात बरतने चाहिये। मॉकड्रिल के समय केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षक एवं छात्र-छात्राये मौजूद थे।