कांग्रेस ने किया भारत रत्न को नमन
जिले भर मे मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि
बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
संचार क्रांति के जनक और देश मे पंचायती राज के जरिये सत्ता के विकेन्द्रीकरण, 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देने जैसी अनेक ठोस नीतियां लागू करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व.राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर जिले भर मे याद किया गया। इस मौके पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक उमरिया मे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, राजीव सिंह बघेल, श्रीमती सावित्री सिंह, मयंक सिंह, रघुनाथ सोनी, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, मिथलेश राय, मो.आजाद, पीएन राव, मुकेश प्रताप सिंह, ताजेन्द्र सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, श्रीमती रेखा सिंह, किशोर सिंह समेत बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे। जिले के मानपुर सहित अन्य ब्लाकों मे भी स्व.राजीव जी को नमन किया गया।