कांग्रेस एवं सेवादल के स्थापना की वर्षगांठ 28 दिसंबर को
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
इण्डियन नेशनल कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस आगामी 28 दिसंबर को पूर्व वर्षो की भांति धूमधाम से मनाया जायेगा।। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि संगठन का मुख्य फ्रण्टल ऑर्गनाईजेशन सेवादल भी अपनी स्थापना के 101 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। कांग्रेस सेवादल द्वारा दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह 25 से 31 दिसंबर तक दल दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जाता हैं। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार इस अवधि मे प्रातः प्रभातफेरी, बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता, रक्तदान, रक्त परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सर्वधर्म सद्भाव संगोष्ठियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जायेगा। कांग्रेस एवं सेवादल स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को प्रातः 8 बजे गांधी चौक मे ध्वज बदलकर, ध्वजवंदन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से स्थापना दिवस कार्यक्रम मे साथियों सहित सहभागी बनने की अपील की गई है।