कांग्रेसियों को उठा कर ले गई पुलिस
बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन कर रहे यूथ विंग के सैकडों कार्यकर्ता गिरफ्तार, स्टेडियम बना अस्थाई जेल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों कांग्रेसी कल गिरफ्तार कर लिये गये। जानकारी के मुताबिक प्रदेश मे महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ यूथ विंग द्वारा नगर के जय स्तंभ चौक से एक मशाल जुलूस निकाला जा रहा था। शाम करीब 6 बजे से पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का वहां पहुंचना शुरू हो गया था। सब कुछ शांतिपूर्वक तरीके से चल ही रहा था, तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा, महिला डेस्क प्रभारी श्रीमती अरूणा द्विवेदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भारी संख्या मे बल के सांथ मौके पर पहुंच गये और मोर्चा संभाल लिया। यह देख कर कांग्रेस कार्यकर्ता भी रोड पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे। थोडी देर मे जैसे ही मशालें जला कर उन्होने आगे बढने का प्रयास किया तो पुलिस के जवानो ने पानी की बौछार शुरू कर दी। जिस पर कार्यकर्ता फिर से रोड पर बैठ गये।
बलपूर्वक वाहनो मे भरा
इस बीच अधिकारियों ने उन्हे काफी समझाने का प्रयास किया, पर वे उठने को राजी नहीं थे। जिस पर पुलिस के जवान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बल पूर्वक उठा कर वैन मे भरने लगे। धीरे-धीरे सभी को वाहनो द्वारा खेल स्टेडियम ले जाया गया। इस दौरान स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाया गया था। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे आयोजित इस प्रदर्शन मे पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, अमृत लाल यादव, धु्रव सिंह, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, निरंजन प्रताप सिंह, दिशांक प्रताप सिंह, मयंक सिंह, संतोष सिंह सेवादल, महामंत्री राजीव सिंह, पार्षद संजय पाण्डेय, नासिर अंसारी, अशोक गोंटिया, श्रीमती रामायणवती कोल, अवधेश राय, संदीप यादव, छत्रपाल सिंह, लालभवानी सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, मुकेश सिंह, ओमप्रकाश सोनी, ताजेंद्र सिंह, रघुनाथ सोनी, पीएन राव, उमेश कोल, रेखा सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, किशोर सिंह, शिव शर्मा, चंदू राठौर, मंगल सिंह, खुर्रम शहजादा, रमेश रिछारिया, लक्ष्मी गुप्ता, राजनारायण, विंदेश्वरी सिंह, हर्ष सिंह परिहार, रंजित सिंह समेत बडी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
मुचलके पर छोड़े गये कार्यकर्ता
थाना कोतवाली के टीआई बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के जय स्तंभ चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके लिये उनके पास कोई अनुमति नहीं थी। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कांग्रेसियों को जयस्तंभ से हटने को कहा, परंतु उन्होने इससे इंकार कर दिया। जबरन प्रदर्शन की कोशिश करने पर उन्हे स्टेडियम लाया गया। हिरासत मे लिये गये कार्यकर्ता के विरूद्ध धारा 151 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने के उपरांत सभी को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।
भाजपा का दमनकारी रवैया
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कांग्रेसजनो पर हुई कार्यवाही की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के लिये खतरनाक बताया है। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेसी प्रदेश मे महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाल रहे थे। नगर मे कोई प्रतिबंधात्मक आदेश लागू नहीं है। इसके बाद भी सरकार के इशारे पर प्रशासन ने उन्हे जबरदस्ती हिरासत मे लेकर अभिव्यक्ति की आजादी और संविधान का गला घोंटने का काम किया है। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता इन कार्यवाहियों से डरने वाला नहीं है। जनता के सम्मान और अघिकार की लडाई आगे भी जारी रहेगी।