कुंए से निकलते ही जंगल की ओर भागा तेंदुआ
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत पनपथा बफर परिक्षेत्र के ग्राम बगदरा मे कुएं मे गिरे तेंदुए को भारी मशक्कत के बाद अंतत: सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार जंगल से भटक कर आया यह तेंदुआ एक कुएं मे गिर गिया। जिसकी खबर मिलते ही पार्क के वरिष्ठ अधिकारी रेस्क्यू दल के सांथ मौके पर पंहुच गये। तेंदुए को बाहर निकालना काफी कठिन कार्य था, परंतु तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए अमले को आखिरकार इस काम मे सफलता मिल ही गई। जैसे ही तेंदुआ बाहर आया, उसने तेजी से जंगल की ओर दौड़ लगा दी। जिससे ज्ञात हुआ कि वह पूरी तरह स्वस्थ है।