कुंआ तोड़ कर निकाले गये सांभर
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पनपथा बफर अंतर्गत ग्राम सुखदास मे कुंए के अंदर गिरे दो सांभर बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सकुशल निकाल लिये गये। हलांकि इसके लिये विभाग को कुएं को गिरा कर वन्यजीवों के लिये चढऩे का रास्ता बनाया गया, जिससे वे जल्दी ही बाहर आ गये। उल्ेलखनीय है कि सोमवार की रात दो नर सांभर गांव के एक कुएं मे जा गिरे। जिसकी जानकारी सुबह ग्रामीणो द्वारा दिये जाने पर पार्क के अधिकारी दल-बल के सांथ मौके पर पहुंच गये। पहले तो उन्हे अन्य तरीकों से जानवरों को निकालने का प्रयास किया गया, जब सफलता नहीं मिली तो प्रबंधन ने जेसीबी के द्वारा कुएं के एक तरफ का हिस्सा गिरा कर उसे रोडनुमा आकार दे दिया। जहां से दोनो सांभर चढ़ कर बाहर निकल आये और तुरंत ही जंगल की तरफ दौड़ लगा दी।