ओलंपियाड प्रतियोगी परीक्षा मे नित्यांत ने लहराया परचम
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी नरेंद्र गोटिया के सुपुत्र नित्यांत कोल ने बीते दिनो हुई ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा मे उल्लेखनीय सफलता हासिंल कर अपने परिवार, विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। कैम्प मोहल्ला निवासी स्व. हरप्रसाद के पोते नित्यांत कर्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमलाई मे सेकंड क्लास के विद्यार्थी हैं। जिन्होने होनहार बिरवान के होत चिकने पात, वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अभी से अपनी प्रतिभा का परचम लहराना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय स्तरीय की इस परीक्षा मे उन्होने अंग्रेजी भाषा मे 82 अंक के सांथ 16वीं रैंक प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि ओलंपियाड एक प्रतियोगी परीक्षा है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर कराई जाती है। संस्था द्वारा देश भर मे स्कूली स्तर पर ये परीक्षायें आयोजित कर छात्रों को उनके मौजूदा पाठ्यक्रम से परे विभिन्न विषयों मे अपने ज्ञान और कौशल के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करती है। परिवार जनों, विद्यालय स्टाफ सहित परिचितों और शुभचिंतकों ने नित्यांत की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

