एसईसीएल को लाखों का चूना लगा रहा ठेकेदार

एसईसीएल को लाखों का चूना लगा रहा ठेकेदार

सडक़ मरम्मत मे गुणवत्ता की अनदेखी और लापरवाही चर्चाओं मे

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया , हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। क्षेत्र मे कोयले का उत्पादन करने वाली एसईसीएल जोहिला एरिया द्वारा सडक़ मरम्मत कार्य मे की जा रही धांधली इन दिनो जिले भर मे चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक कंचन ओपन माईन्स से नौरोजाबाद साईंडिंग तक करीब 10 किलोमीटर के रोड मेंटीनेंस का ठेका किसी निजी कांट्रेक्टर को मिला है। जिसके द्वारा खुलेआम फर्जीवाड़ा कर कम्पनी को लाखों रूपये का चूना लगाया जा रहा है। ठेकेदार सडक़ के गड्डो को भरने के लिये  घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। जिससे सडक़ कुछ ही दिनो मे पुन: उसी हालत मे आ जायेगी। गौरतलब है की कंचन ओपन एवं विंध्या माइंस से भारी मात्रा मे कोयले का उत्पादन होता है। उत्पादित कोयले को भारी वाहनो की मदद से साईंडिंग तक पहुँचाया जाता है। इसके अलावा रोड सेल के जरिये  वाहनो द्वारा कोयले का परिवहन भी होता है। ये वाहन इसी सडक़ से आवागमन करते हैं। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन मरम्मत कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि कम्पनी के अधिकारियों की मिलीभगत से मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *