एसईसीएल की खदानो मे चल रहे वाहनो मे मिली व्यापक गडबडियां
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। जिला परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने गत दिवस एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की कंचनपुर खुली खदान मे कार्यरत सिद्धेश्वर इंफ्रा, बघेल इंफ्रा एवं साईं इंफ्रा के वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वाहनो मे व्यापक अनियमिततायें मिलीं। बताया गया है अधिकतर वाहनों मे वैध दस्तावेज तक नहीं थे। जिस पर आरटीओ ने तीनों फर्मो के अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर सभी वाहनों के वैध दस्तावेज पेश करने करने के निर्देश दिये। साथ ही क्षमता अनुसार परिवहन करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जिले मे नियम का उल्लंघन करते पाये गये वाहनो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।