एक पेड-मां के नाम अभियान मे प्रगति न होने पर सीएमओ को शो काज नोटिस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
प्रदेश सरकार द्वारा एक पेड मां के नाम अभियान के माध्य म से वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व्दारा सभी विभागों को व़ृक्षारोपण के लक्ष्य निर्धारित किए गए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण का कार्य आगामी सप्ताह तक पूरा कर लिया जाए। नगरीय निकायों में नगरीय प्रशासन विभाग व्दारा एक लाख पौध रोपित करनें का लक्ष्य दिया गया था जिले में पांचो नगरीय निकायों नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर पालिका परिषद पाली, नगर परिषद चंदिया, नगर पंचायत मानपुर, नगर पंचायत नौरोजाबाद व्दारा लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण नही किए जाने पर संबंधित निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।