एक और बूथ पर हुआ संपूर्ण मतदान
बांधवगढ के पठारी ने रचा इतिहास, जिले मे 6 हुई शत प्रतिशत मतदान वाले केन्द्रो की संख्या
बांधवभूमि, उमरिया
लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले मे 100 प्रतिशत मतदान करने वाले केन्द्रों की संख्या 6 हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 205 मे पठारी मे वोटरों की संख्या 307 थी, जिसमे 158 पुरूष तथा 149 महिला मतदाता शामिल थे। यहां विगत 19 अप्रेल को सभी 307 मतदाताओं ने अपने मताधिकार प्रयोग कर इतिहास रच दिया। इसी तरह मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 95 गजरहा, 278 कुनकुनी, 312 कुसुमहा कला, 149 पिपरी टोला तथा सेमरी 105 में सौ फीसदी मतदान हुआ है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन द्वारा जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत कई तरह ने नवाचार किए गए थे। जिसके कारण नकेवल 6 बूथों मे शत-प्रतिशत मतदान हुआ बल्कि कई मतदान केन्द्रों मे 80 से 95 प्रतिशत तक वोटिंग हुई है।
यहां पर भी बंपर वोटिंग
लोकसभा चुनाव मे जिले के कई मतदान केन्द्रों पर बम्पर वोटिंग हुई है। जानकारी के अनुसार बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के 195 उमरपानी में 97.2 प्रतिशत और चिरूहला मे 95.48 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह 28 नरवार मे 94.52 प्रतिशत, 200 उजान मे 94.23 प्रतिशत, 192 सिंहपमर में 92.81 प्रतिशत, 105 लगवारी में 91.28 प्रतिशत, 271 मछेहा में 89.63 प्रतिशत, 187 राघोपुर में 89.27 प्रतिशत, 25 मझगवां में 88.96 प्रतिशत, 68 गुडा में 88.64 प्रतिशत, 113 तखतपुर में 87.28 प्रतिशत, 14 धौरखोह मे 86.05 प्रतिशत, 87 हर्रवाह में 84.60 प्रतिशत, 263 पोडी में 84.35 प्रतिशत, 149 अमडी मे 83.39 प्रतिशत, 32 बहेरवाह मे 83.39 प्रतिशत, 24 लोरहा मे 82.24 प्रतिशत तथा 210 डोगगवां 81.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव मे 6 मतदान केन्द्रों मे 80 से 85 प्रतिशत, 7 मे 75 से 80, 41 मे 70 से 75, 60 मे 65 से 70 तथा 144 मतदान केन्द्रो पर 65 प्रतिशत से नीचे मे मतदान हुआ है।
मानपुर मे मतदान का प्रतिशत
जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्रों मे 100 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि 8 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग का आंकडा 95 प्रतिशत रहा है। क्षेत्र के 2 मतदान केन्द्रों मे 85 से 90 प्रतिशत, 9 मे 80 से 85 प्रतिशत, 15 मे 75 से 80 प्रतिशत, 34 मे 70 से 75 प्रतिशत, 70 मे 65 से 70 प्रतिशत तथा 174 मतदान केंद्रो में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है।