उमरिया जिले मे विभिन्न हादसे, 4 लोगों की मौत
दो की पानी मे डूब कर और दो ने फांसी लगा कर की अत्महत्या
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो मे विगत 24 घंटों के दौरान अलग-अलग हादसों मे 4 लोगों की मौत हो गई। इनमे से 2 की मृत्यु पानी मे डूब कर जबकि 2 लोगो ने फांसी लगाकर अत्महत्या की है। बताया गया है कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मौहार दफाई नौरोजाबाद निवासी रामधनी पिता जोसेफ बैगा 60 की बंद खदान के पानी मे डूब जाने से मृत्यु हो गई। वहीं कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोढ़ मे दादूराम पिता अधारी बैगा 56 की भी कुएं मे डूब जाने से मौत हो गई। इसके अलावा पाली थाना क्षेत्र के ग्राम जमुहाई मे एक युवक का शव पेड़ पर लटता पाया गया। मृतक की पहचान रामधानी पिता लालमन बैगा 22 साल निवासी जमुहाई के रूप मे कि गई। वही इसी थाना अंतर्गत ग्राम जमुहाई मे कुमारी सुनीता पिता राकेश बैगा 14 साल अपने घर मे फांसी लगा ली । सभी मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।