उपसरपंच की नृशंस हत्या, महिलाओं से मारपीट
शहडोल जिले मे बदमाशों का तांडव, चरमराई कानून व्यवस्था
बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान
मध्यप्रदेश
शहडोल
जिले मे बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा। वे आये दिन लोगों से मारपीट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिससे लोगों मे भय व्याप्त है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ताजा मामले ब्यौहारी थाना क्षेत्र मे सामने आये हैं।जहां दहशत फैलाने की नीयत से बदमाश एक घर में घुस गए और महिलाओं से मारपीट की। इस दौरान एक युवक पर जानलेवा हमला भी किया गया। हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही दूसरा मामला इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बिजहाटोला में घटित हुआ है। जिसमे वहां के उप सरपंच समय लाल साहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। वारदात के बाद इलाके मे तनाव की स्थिति निर्मित है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।