उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ले लाई गई लापता बच्चियां

उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ले लाई गई लापता बच्चियां

पुलिस ने परिजनो तक पहुंचाईं नाबालिग किशोरियां

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा जिले से गुम बालिकाओं को खोज कर उनके परिवारों तक पहुंचाने हेतु दिये गये निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे टीम ने उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से तीन बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पाली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनिया निवासी 17 वर्षीय बालिका को बांसवाड़ा राजस्थान से, ग्राम सेम्हरिया थाना पाली की 15 वर्षीय बालिका को जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ से तथा झिरिया मोहल्ला पाली की 15 वर्षीय बालिका को ब्रजराजनगर उड़ीसा से लाकर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया है। उक्त सफल कार्यवाहियों मे थाना प्रभारी पाली मदनलाल मरावी, चौकी प्रभारी घुनघुटी भूपेन्द्र पंत, उनि सरिता ठाकुर, सउनि शिवशंकर, प्रधान आरक्षक महेश साहू, नरेंद्र, बसंत परस्ते, विकास चतुर्वेदी, लखन पटेल, जयभान सिंह, महिला आरक्षक ममता किराड़े, तनु द्विवेदी एवं सायबर सेल के संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *