इस बार भी फरवरी मे शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षायें

इस बार भी फरवरी मे शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षायें

घटता जा रहा शिक्षण का समय, छात्रों की बौद्धिक क्षमता पर असर

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक कक्षा 12वीं की परीक्षायें 25 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 मार्च 2025 को संपन्न होंगीं। जबकि 10वीं के पेपर 27 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक चलेंगे। जिले के शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं के लिये 47 केन्द्र बनाये गये हैं। जिले मे कक्षा 10वीं के 8029 नियमित तथा 260 स्वाध्यायी एवं 12वीं के 4859 नियमित और 433 स्वाध्यायी छात्र पंजीकृत हैं।

रिजल्ट मे हो रही गिरावट
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से प्रदेश मे होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं के टाईम टेबल मे परिवर्तन देखा जा रहा है। इससे पहले तक यह परीक्षा मार्च से शुरू होकर अप्रेल तक चलती थीं, परंतु अब इन्हे फरवरी मे खींच लिया गया है। जानकारों का मानना है कि इससे बच्चों को शिक्षण का कम समय मिल पा रहा है। आमतौर पर एक शिक्षण सत्र 240 दिनो के आसपास होता है। इसमे से कई दिन तो छुट्टियों मे ही निकल जाते हैं। रही-सही कसर अब एग्जाम पहले कराने से पूरी हो रही है। फरवरी मे परीक्षायें कराने का असर छात्रों की पढ़ाई और तैयारी दोनो पर पड़ रहा है। जिले मे साल दर साल बोर्ड परीक्षा परिणामो मे गिरावट का बड़ा कारण पढ़ाई के समय मे कटौती को भी माना जा रहा है।

यह है 10वीं का प्रोग्राम
हाईस्कूल परीक्षा 27 फरवरी को हिन्दी के पेपर से होगी। 28 को उर्दू, 01 मार्च को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय , 03 मार्च को अंग्रेजी, 06 को संस्कृत, 10 को गणित, 13 को सामाजिक विज्ञान एवं 19 मार्च को विज्ञान की परीक्षा संपन्न होगी।

एक महीना चलेंगे 12वीं के एग्जाम
इसी तरह हायर सेकेण्ड्री परीक्षा का 25 फरवरी से प्रारंभ होंगीं। पहला पेपर हिंदी का होगा। 28 को अग्रेजी, 01 को उर्दू-मराठी, 04 को भौतिक शास्त्र, अर्थ शास्त्र,  एनिमल हस्बैण्डरी मिल्क ट्रेड पोल्ट्रीफॉर्मिन्ग एण्ड फिशरीज, विज्ञानके तत्व, भारतीय कला का इतिहास, 05 को बायोटेक्नालॉजी, गायन-वादन, तबला पखावज, 6 मार्च को ड्राईंग एण्ड डिजाईन, 07 को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर स्टिल लाईफ एण्ड डिजाईन, शारीरिक रचना क्रिया, विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 08 को बायलॉजी, 10 को मनोविज्ञान, 11 को इन्फॉर्मेटिक प्रेक्टिसेस, 12 को संस्कृत, 17 को रासायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट आफ साईन्स एण्ड मैथेमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, 19 को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा, 20 को समाज शास्त्र, 22 को कृषि, होम साइंस (कला समूंह), बुक कीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी, 24 को राजनीति शास्त्र एवं 25 मार्च को गणित की परीक्षायें आयोजित की जायेंगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *