इयरफोन ने ले ली दो किशोरियों की जान
ट्रेन की चपेट मे हुई मौत, जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र की घटना
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। युवा पीढी के लिये मोबाईल का शौक कई तरह की समस्याओं का कारण बन रहा है। हालत यह कि दिन तो दिन, रात मे भी बच्चों का सारा ध्यान इसी मे लगा रहता है। जिससे ना तो उनकी नीद पूरी हो पाती है और नां ही पढाई मे ध्यान ही लग रहा है। मोबाईल के नशे की कीमत दो बच्चियों को अपनी जान देकर चुकानी पडी है। बताया गया है कि बुधवार शाम करीब 6 बजे पार्वती कोल पिता लक्ष्मी कोल 11 एवं अंजू कोल पिता रामकिशोर कोल 14 निवासी ग्राम सस्तरा थाना नैरोजाबाद रेलवे लाईन के पास शौच हेतु जा रही थी। इस दौरान दोनो के हाथों मे मोबाईल तथा कानो मे इयरफोन लगे हुआ थे, तभी ट्रैक पर मालगाडी आ गई। बताया गया है कि ट्रेन के ड्राईवर ने काफी हार्न भी बजाया लेकिन कान मे इयरफोन लगे होने के कारण बच्चियों को मालगाड़ी की आवाज सुनाई नहीं दी और वे उसकी चपेट मे आ गई। इस हादसे मे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया और शवों को पीएम हेतु रवाना किया। इस लौमहर्षक घटना से मृतकों के परिवार सहित पूरे क्षेत्र मे मातम पसर गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।