आरसी स्कूल मे सजी माता के नौ रूपों की झांकी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
शारदेय नवरात्रि की सप्तमी पर आरसी स्कूल मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर विद्यालय की कन्याओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों की जीवंत झांकी प्रस्तुत की। मातेश्वरी के विभिन्न रूपों के लिये विद्यालय मे अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा 2 तक की छात्राओं को कला एवं शिल्प विभाग के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने तैयार किया। विशिष्ट साज-सज्जा के बाद उनका रूप और तेज देखते ही बनता था। इस आयोजन मे विभागाध्यक्ष श्रीमती रूपा दास, शहनाज बेगम, गर्विता सिंह, नरेंद्र सिंह एवं विष्णु द्विवेदी (संगीत शिक्षक) का सराहनीय योगदान था। कार्यक्रम का समापन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष विनोद पांडे के शंखनाद एवं जयकारों के सांथ हुआ।