आरसी स्कूल मे बाल दिवस मेला कल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरसी हायर सेकेंडरी स्कूल मे कल 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस मेले का आयोजन किया जायेगा। विद्यालय के संचालक ने बताया कि बाल मेला बच्चों और उनके परिवार के लिए मनोरंजन, शिक्षा और रचनात्मक गतिविधियों का अवसर प्रदान करता है। वही उन्हे व्यवसायिक कौशल के गुर भी सिखाता है। मेले मे बच्चों के लिए विशेष खेल, विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी के अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों के कई स्टॉल लगाये जायेंगे। जानकारी के मुताबिक विगत एक सप्ताह से विद्यालय के संचालक एवं प्रभारी प्राचार्य के दिशा-निर्देशन मे समस्त स्टाफ तथा छात्रों की टीम पूरे उत्साह के साथ मेले की तैयारी मे जुटी हुई है। संस्था प्रधान ने समस्त अतिथियों, अभिभावकों और नागरिकों से आयोजन मे उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन की अपील की है।