आरसी स्कूल मे कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देषानुसार जिले के प्रतिश्ठित षिक्षण संस्थान आरसी स्कूल मे गत दिवस भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं को श्री कृष्ण, राधा, देवकी, वासुदेव एवं गोप-गोपियों के रूप मे सुसज्जित कर उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के कला एवं शिल्प विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओ की टीम ने प्रसंग अनुसार मंच निर्माण कर भगवान की जीवंत झांकी प्रस्तुत की। जबकि संगीत विभाग द्वारा भजनो की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। आयोजन मे दीपम दर्दवंशी तथा नरेंद्र सिंह (कला शिक्षक) सहित समस्त विद्यालय परिवार का विषेश योगदान था। विद्यालय के संचालक एवं प्रभारी प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।