आरसी स्कूल के 9 विद्यार्थी 14 वर्षीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरसी स्कूल के 9 विद्यार्थियों का चयन 14 वर्षीय हैंण्डबॉल प्रतियोगिता के लिये हुआ है। विद्यालय की खेल शिक्षिका शैली शुक्ला ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 4 से 7 अक्टूबर तक दमोह मे किया जाएगा। जिसके लिये बालक वर्ग मे विद्यालय के मृत्युंजय सिंह पिता नीरज प्रताप सिंह, अक्षत बर्मन पिता संजय बर्मन, रविंद्र प्रताप सिंह पिता कमल राज सिंह, वैभव अग्रवाल पिता ब्रजेश अग्रवाल, और हेमंत बैगा पिता सोहनलाल बैगा तथा बालिका वर्ग से निहारिका सिंह पिता शिशुपाल सिंह और अदिति भट्ट पिता अरुण भट्ट का चयन हुआ है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, विद्यालय की प्राचार्या और समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।