आरडी साकेश के निधन पर कांग्रेस ने जताई संवेदना
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के सेवानिवृत शिक्षक, समाजसेवी तथा कांग्रेस नेता आरडी साकेश के निधन पर पार्टी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि श्री साकेश द्वारा शिक्षक तथा नागरिक के रूप मे किये गये कार्य आने वाली पीढी के लिये सदैव प्रेरणादायी रहेंगे। रिटायरमेंट के उपरांत उन्होने संगठन को मजबूत बनाने मे भी उल्लेखनीय योगदान दिया। उनका आकस्मिक निधन कांग्रेस के सांथ पूरे समाज के लिये अपूर्णीय क्षति है। उल्लेखनीय है कि आरडी साकेत का गत 16 अगस्त को हृदय गति रूकने से निधन हो गया था, वे करीब 68 वर्ष के थे। यह सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अजय सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, हीरेश मिश्रा सहित अनेक नागरिक उनके निवास पर पहुंचे और परिजनो को सात्वना दी। कांग्रेसजनो ने स्व. आरडी साकेश के निधन पर गहरा दुख जताते करते हुए ईश्वर से पुण्यात्मा को सद्गति तथा संतप्त परिवार को यह शोक सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है।