आरटीओ की जांच मे खुली व्यवस्था की पोल

आरटीओ की जांच मे खुली व्यवस्था की पोल

बिना फिटनेस, इंश्योरेंस और परमिट के चल रहे थे स्कूल वाहन, बच्चों के जीवन से खिलवाड

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया 
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देश पर परिवहन एवं आरटीओ विभाग द्वारा शुरू की गई कार्यवाही ने जिले मे चल रही भर्रेशाही की पोल खोल दी है। मंगलवार को जांच के दौरान प्रिवहन व आरटीओ की टीम ने 3 स्कूल वैन और 1 पिकअप जप्त की है। बताया जाता है कि बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहन एमपी 54 जीपी 0115, एमपी 20 सीएल 6892 तथा एमपी 54 टी 0406 के अलावा सब्जी का परिवहन कर रही पिकअप क्रमांक एमपी 21 जी 3038 को रोक कर जब जांच की गई तो पता चला कि वाहनो का न तो फिटनेस, इंश्योरेंस है, और ना ही परमिट। सिर्फ कुछ घंटों की जांच मे सामने आई लापरवाही बताती है कि जिले मे आखिर चल क्या रहा है, और किस तरह के वाहनो मे नौनिहाल सफर कर रहे हैं। जानकारों का दावा है कि यही हालत पूरे जिले की है, और सारी परिस्थिति लापरवाह अधिकारियों और जंग लगे महकमे की वजह से निॢमत हुई है। उनका कहना है कि विभाग तभी जागता है, जब कोई दुर्घटना हो, या फिर वरिष्ठ अधिकारी के कडे निर्देश मिलें। उल्लेखनीय है कि गत 1 जुलाई से जिले मे शिक्षा का नवीन सत्र प्रारंभ हो चुका है। इसी बीच स्कूली वाहनो मे क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन करने की शिकायतें कलेक्टर को लगातार मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होने जिला परिवहन अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये, तब जाकर जांच और पडताल प्रारंभ हुई। लोगों का मानना है कि सिर्फ एक दो दिन की जांच और खानापूॢत से हालत मे कोई सुधार आने वाला नहीं है। परिवहन विभाग को इसके लिये इमानदारी और गंभीरता के सांथ कार्यवाही करने की दरकार है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *