आधी रात के समय पुलिस ने की कॉम्बिग गश्त

आधी रात के समय पुलिस ने की कॉम्बिग गश्त

बांधवभूमि

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले मे कानून और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा एडीजी शहडोल जोन डीसी सागर तथा पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के नेतृत्व मे आधी रात 12 से 3 बजे तक कॉम्बिग गश्त की गई। इस अभियान मे समस्त थाना, चौकी क्षेत्रान्तर्गत जिलाबदर आरोपी, निगरानी, गुंडा बदमाशों के संबंध मे पडताल की गई। जिसमे उनके जीवन यापन का स्त्रोत, मौजूदगी इत्यादि की जानकारी शामिल है। गश्त मे विभिन्न थाना क्षेत्रो की पुलिस टीमों द्वारा दबिश देते हुए करीब 90 जिला बदर आरोपी, गुंडा व निगरानी बदमाश, स्थाई, गिरफ्तारी और वसूली वारंटियों को चेक किया गया। वहीं थाना नौरोजाबाद पुलिस ने गश्त मे एक जिलाबदर आरोपी को घर मे पाये जाने पर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान 2 स्थाई वांरटी, 9 गिरफ्तारी वांरटी, 1 वसूली वारंटी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। कॉम्बिंग गश्त मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी उमरिया तथा पाली, थाना चौकी प्रभारियों सहित भारी संख्या मे बल मौजूद था।

धार्मिक स्थलों से हटवाये ध्वनि विस्तारक यंत्र
पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस द्वारा नगर के सभी धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा शासन द्वारा जारी निर्देश के पालन मे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया गया। इस कार्यवाही मे चंदिया अंतर्गत मस्जिद से चार, नौरोजाबाद मस्जिद से चार, सांई मंदिर से 2, दुर्गा स्टेज से 2 तथा इंदवार मे 2 मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाये जा चुके है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *