आदिवासी गौरव दिवस एवं भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर कांग्रेस ने किया सपूतों को नमन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
विश्व आदिवासी दिवस एवं भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर कांग्रेस द्वारा गांधी चौक मे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने जिलेवासियों और आदिवासी समाज को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, टांटिया भील, शंकर शाह, रघुनाथ शाह सहित देश के महान सपूतों के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, रघुनाथ सोनी, श्रीमती सावित्री सिंह, मयंक सिंह, वासुदेव उटिया, संतोष सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, मो.आजाद, ओमप्रकाश मुन्ना सोनी, विजय कोल, ताजेंद्र सिंह, राजीव सिंह, खुर्रम शहजादा, प्रहलाद यादव, उमेश कोल, लक्ष्मी गुप्ता, रेखा सिंह, किशोरी सिंह, मंगल सिंह, सरिता सोनी, कर्ण सिंह आदि बडी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे।