आटोमेटिक सिस्टम से संचालित होंगी ट्रेने   

आटोमेटिक सिस्टम से संचालित होंगी ट्रेने    

इंटरलॉकिंग के साथ स्टेशनो पर स्थापित किये जा रहे अत्याधुनिक उपकरण

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को बिलासपुर-कटनी के मध्य बन रही तीसरी लाईन के कारण कई तरह की मशक्कत करनी पड़ रही है। जिसके तहत स्टेशनो के प्लेटफार्म के दोनो ओर की सभी लाईनो को नई लाईन से जोड़ा जाना तथा सिस्टम का आधुनिकीकरण शामिल है। हाल ही मे जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वर्षो पुरानी तकनीक तथा वायर से संचालित सिस्टम के स्थान पर प्लेटफार्म नंब 4 पर निर्मित नई बिल्डिंग मे अत्याधुनिक, आटोमेटिक कम्प्यूटराईज्ड, इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि नई तकनीक से ट्रेनो का संचालन सुचारू और ज्यादा सुरक्षित होगा।

8 घंटे बंद होगा देवगवां फाटक
तीसरी लाईन निर्माण अंतर्गत होने वाले कार्य के चलते आज 13 नवंबर को जिले का देवगवां फाटक 8 घंटे के लिये बंद रखा जायेगा।  विभाग के उप मुख्य अभियंता (निर्माण) द्वारा कलेक्टर को दी गई इस आशय की सूचना के अनुसार  तीसरी लाईन निर्माण कार्य के कारण समपार क्रमांक बीके 82 अर्थात देवगवां फाटक 13 नवंबर को रात्रि 10 बजे से 14 नवंबर को प्रात: 6 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान रेलवे ने छोटे दो पहिया तथा चार पहिया वाहनो को बिरसिंहपुर पुलिया से निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था की है। उल्लेखनीय है कि देवगवां फाटक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर स्थित है, जहां से प्रति घंटे सैकड़ों माल वाहकों का आवागमन होता है। फाटक के आठ घंटे तक बंद रहने से दोनो ओर की आवाजाही रूक जायेगी। हलांकि रात का समय होने तथा छोटे वाहनो के लिये की गई व्यवस्था से नागरिकों तथा मुसाफिरों को अधिक दिक्कत नहीं होगी।

14 नवंबर से निरस्त रहेंगी ट्रेने  
इसके अलावा जिले के करकेली स्टेशन पर होने वाली इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से बिलासपुर-कटनी मार्ग की कई यात्री ट्रेने आगामी 14 से 20 नवंबर तक निरस्त रहेंगी। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के तहत 14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा तथा 16 नवंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 16 से 19 नवम्बर तक जबलपुर-अंबिकापुर, 17 से 20 नवंबर अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 15 से 19 नवंबर तक बिलासपुर-रीवा, 16 से 20 नवंबर तक रीवा-बिलासपुर, 18 नवंबर को रीवा-चिरमिरी, 19 नवंबर को चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल, 17 नवंबर को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 18 नवंबर कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 19 नवंबर  को चिरमिरी-अनूपपुर, 19 नवंबर को अनूपपुर-चिरमिरी, 17 से 19 नवंबर तक चिरमिरी-चंदिया, 17 से 19 नवंबर तक चंदिया रोड-चिरमिरी, 16 से 19 नवंबर तक कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल तथा 17 से 20 नवंबर तक चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल को निरस्त कर दिया गया है।

अब नौरोजाबाद और झलवारा का नंबर
करकेली स्टेशन पर इंटरलॉकिंग पूरी होने के बाद नौरोजाबाद मे लाईनो को जोडऩे का कार्य किया जायेगा। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि नौरोजाबाद मे यह काम दिसंबर के महीने मे किया जाना है। इसके अतिरिक्त झलवारा मे भी इंटरलॉकिंग होनी है। इस दौरान एक बार फिर इस मार्ग की गाडिय़ों के बाधित होने की संभावना है। बताया गया है कि फिलहाल सिंगरौली से आने वाली ट्रेने एनकेजे होकर जाती हैं, झलवारा मे इंटरलॉकिंग के बाद सभी गाडिय़ां एनकेजे से बायपास होकर निकलेंगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *