कल मनाई जायेगी दादा भाई की जयंती
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के लोकप्रिय किसान नेता, पूर्व विधायक एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष लाल नरेन्द्र प्रताप सिंह की जयंती कल 9 मई, 2024 को मनाई जायेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इस अवसर पर प्रात: 8 बजे गांधी चौक उमरिया मे आयोजित एक विशेष कार्यक्रम मे स्व. दादा भाई का पुण्य स्मरण कर उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, वरिष्ठ नेतागण, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो एवं गणमान्य नागरिकों से अपनी सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।