आज पूजे जायेंगे वरूण देव के अवतार
सिंधी समाज मनायेगा भगवान झूलेलाल की जयंती, होंगे विविध कार्यक्रम
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
वरूण देव के अवतार भगवान झूलेलाल जी की जयंती नगर मे पूर्व की भांति धूमधाम से मनाई जायेगी। इस मौके पर सिंधी समाज द्वारा स्थानीय कृष्णा गार्डन मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पूज्य सिंधी पंचायत समिति के अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस धार्मिक आयोजन की शुरूआत मंगलवार को प्रात: प्रभातफेरी के सांथ हुई। बुधवार 10 अप्रेल, प्रात: 5 बजे पुन: दादी चैंची के गुरूद्वारा से प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रात: 8 बजे कार एवं स्कूटर रैली झूलेलाल मंदिर से रवाना होगी। नगर भ्रमण के उपरांत यह रैली वापस वहीं पर संपन्न होगी। मंदिर परिसर मे 10.30 से भगवान की पूजा-अर्चना, हवन एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। 11 बजे राज म्यूजिकल ग्रुप तथा बाहर से आये कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी। दोपहर 1 बजे कृष्णा गार्डन मे भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। शाम 6 बजे झूलेलाल जी की शोभायात्रा निकलेगी, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए सिंधी कालोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी। इसी के सांथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। समाज के अध्यक्ष श्री खट्टर ने समस्त गणमान्य नागरिकों से आयोजन मे पहुंच कर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की है।