आज नगर भ्रमण करेगी श्री सागरेश्वरनाथ की सवारी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को जिले मे विविध धार्मिक आयोजन किये जायेंगे। इस अवसर पर शिवालयों मे भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना, हवन तथा भण्डारे आयोजित होंगे। वहीं नगर मे बिराजे सागरेश्वर नाथ की सवारी नगर भ्रमण करेगी। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बाबा की सवारी आज 12 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजे सगरा मंदिर से निकल कर स्टेशन चौक, पुराना बस स्टैंड , जय स्तंभ, गांधी चौक, रणविजय चौक, सामुदायिक भवन, अस्पताल तिराहा होते हुए पुनः सगरा मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी। महकाल के समस्त भक्तों व श्रद्धाुलुओं से कार्यक्रम मे शामिल हो कर इसे भव्यता प्रदान करने का आग्रह किया गया है।