आज खुलेगा ईवीएम मे बंद जनता का फैंसला

आज खुलेगा ईवीएम मे बंद जनता का फैंसला

पॉलीटेक्निक कॉलेज मे होगी जिले के दोनो सीटों की मतगणना, 12 बजे तक आने लगेंगे लोकसभा के रूझान

बांधवभूमि, उमरिया
देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा के गठन हेतु हुए चुनावों के दौरान ईवीएम मे बंद जनता का फैंसला आज 4 जून को खुलेगा। शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले के बांधवगढ तथा मानपुर विधानसभा क्षेेत्रों के मतों की गणना स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मे प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिये प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। इनमे मतगणना स्थल पर थ्री लेयर व्यवस्था से लेकर इस कार्य के लिये नियुक्त एजेंटों, अधिकारियों का प्रशिक्षण तथा सुरक्षा के मजबूत इंतजाम शामिल है। जानकारों का मानना है कि दोपहर 12 बजे तक लोकसभा चुनाव के स्पष्ट रूझान आने शुरू हो जायेंगे। गौरतलब है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कटनी जिले की बडवारा, उमरिया जिले की बांधवगढ, मानपुर, शहडोल जिले की जैतपुर, जयसिंह नगर, तथा अनूपपुर जिले की अनूपपुर, पुष्पराजगढ और कोतमा विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सभी स्थानो पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण मे 20 अप्रेल को मतदान कराया गया था। सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों मे डाले गये पोस्टल बैलेट अनूपपुर मे रखवाये गये हैं। यही पर उनकी गिनती की जायेगी। सभी विधानसभा सीटों के मतों का टेबुलेशन होने के बाद अंतिम परिणामो की घोषणा तथा विजयी प्रत्याशी को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी अनूपपुर मे ही प्रदान किया जायेगा।

दलों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र 12 अजजा अंतर्गत आने वाले उमरिया जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर के मतगणना की सभी तैयारियां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन मे पूरी कर ली गई हैं। मतगणना दलों को कन्या शिक्षा परिसर मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक महफूज आलम की उपस्थिति मे अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रेक्षक ने दल के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि गणना के दौरान गोपनीयता का पालन करें एवं अनुशासन बनायें रखें। सांथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना का कार्य संपन्न कराएं। मतगणना संबंधी समस्त शंकाओ का निराकरण अनिवार्य रूप से कर लें। प्रशिक्षण मे मतगणना पर्यवेक्षक व सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्य मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, संजय पाण्डेय तथा उनके सहयोगियो द्वारा संपन्न कराया गया।

कमिश्नर, एडीजीपी एवं प्रेक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद, एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर एवं मतगणना प्रेक्षक महफूज आलम ने गत दिवस जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मे बनाए गए लोकसभा चुनाव के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर कमिश्नर ने मतगणना एवं मीडिया कर्मियों के मतगणना कक्ष मे प्रवेश करने की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्णेन्द्र कुमार जैन ने कमिश्नर को मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्था एवं प्रक्रिया से अवगत कराया। कमिश्नर ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन को निर्देश दिए की मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो यह सुनिश्चित करें। मतगणना कार्य मे लगे मतगणना कर्मचारी एवं मीडिया कर्मियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसकी पर्याप्त व्यवस्था करें। जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल, पंखे कूलर के साथ ही अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं की गई है। इस अवसर पर आयुक्त ने मतगणना कक्ष, मतगणना टेबल, कार्य मे संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, लाइव स्ट्रीमिंग, साउंड तथा कम्प्यूटर सिस्टम, संख्या आदि के बारे मे जानकारी ली तथा परिसर स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *