आग से जलकर नष्ट हुआ घर
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बचहा मे शनिवार को भडक़ी आग से एक आदिवासी का घर तथा उसमे रखा गृहस्थी का पूरा सामान जल कर राख हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी बिन्नू और लुलु कोल पिता जोकड कोल के घर मे कल दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। जिसके बाद ग्रामवासियों की मदद से आग तो बुझा दी गई, परंतु तब तक घर और उसके अंदर रखी सामग्री राख मे तब्दील हो चुकी थी।

