आग से खाक हुई करोड़ों की कोयला ड्रिल मशीन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
शहडोल
जिले के धनपुरी ओसीएम मे गत दिवस कोयला उत्पादन मे लगी ड्रिल मशीन मे आग लग गई। देखते ही देखते करोड़ों की मशीन जलकर खाक हो गई। घटना के बाद कोयला खदान मे अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मशीन जलकर राख हो चुकी थी। यह पूरी घटना एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के धनपुरी कोयला खदान की हैं। मशीन जलने से कोयले का उत्पादन ठप्प हो गया है। आग लगने का कारण अज्ञात है। प्रकरण की जांच की जा रही है।