आईपीएस स्कूल मे मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के प्रतिष्ठित आईपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल मे गत दिवस अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य मे स्पीच और ड्रॉइंग प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं, जिनमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्पीच प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने बताया वैश्विक स्तर पर हर साल अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1966 मे हुई थी। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम अकरम ने कहा कि साक्षरता न केवल लोगों को बेहतर जीवन जीने मे मदद करती है बल्कि गरीबी मिटाने, जनसंख्या नियंत्रण, बाल मृत्यु दर को कम करने आदि मे भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है।