अस्पताल मे चोरी के आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे हुई चोरी के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिवस अज्ञात बदमाश कार्यालय की खिडक़ी एवं दरवाजा तोड़ कर वहां लगे दो कम्प्यूटर, एक ङ्क्षप्रटर, कीबोर्ड, माउस तथा आफिस रिकार्ड सहित करीब 1 लाख 41 हजार 500 रूपये का माल ले उडे थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। इसी दौरान मुखबिर द्वारा फजल शाह 22 निवासी ग्राम ङ्क्षगजरी पाली एवं एक नाबालिग को घटनास्थल के पास देखे जाने की जानकारी प्राप्त हुई। अपचारी बालक के विरूद्ध पूर्व मे एक स्कूटी चोरी का अपराध दर्ज हुआ था, जिससे संदेह और बढ़ गया। पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की तो उन्होने खर्च के लिये चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल ङ्क्षसह महोबिया तथा एसडीओपी पाली के निर्देशानुसार हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी पाली मदनलाल मरावी, उप निरीक्षक सरिता ठाकुर, सउनि अंजनी रजक, ताराचंद बघेल, शिवशंकर, प्रधान आरक्षक महेश मिश्रा, शैलेन्द्र दुबे, चालक अजय, आरक्षक प्रमोद, जितेन्द्र, शाहबुल तथा अमन की सराहनीय भूमिका थी।