अभियान चला कर हटायें अतिक्रमण
कलेक्टर ने राजस्व एवं नगरीय निकायों को दिये निर्देश, कहा-सरकारी भूमि पर कब्जा रोके
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने राजस्व विभाग को जिले भर मे अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये हैं। अधिकारियों की बैठक मे उन्होने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। संबंधित राजस्व तथा नगरीय निकायों के अमले का दायित्व है कि वे नये अतिक्रमण पर रोक लगायें सांथ ही पुराने अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व न्यायालयों द्वारा जिन मामलों मे अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित किए गए है, उनमे अनिवार्य रूप से कार्यवाही करें। सांथ इसकी जानकारी संबंधित एसडीएम, तहसीलदारों से प्राप्त कर जिला कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, डीएफओ विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टीआर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता मे गत दिवस टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर उन्होने खनिज विभाग को पुलिस एवं वन अमले से सामंजस्य स्थापित कर अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के सतत प्रयास के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अनुसूची पांच के गौण खनिजों मे खनिज लेटेराईट हेतु ई-निविदा के लिए बांधवगढ टाईगर रिजर्व से अनापत्ति, अभिमत प्राप्त कर शीघ्र प्रेषित करें, ताकि प्रस्ताव संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म भोपाल को समय-सीमा मे भेजा जा सके। बैठक मे बताया गया कि उत्खनिपट्टा एवं पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति के लंबित आवेदन पत्रों मे वन, राजस्व एवं बांधवगढ टाईगर रिजर्व से अनापत्ति भेजने हेतु निर्देशित किया गया था। संबंधित विभागों को लंबित आवेदन पत्रों की सूची उपलब्ध कराई गयी है। नवीन रेत खदानों के चिन्हांकन में ग्राम हरदुआ तहसील चंदिया के लिए अनापत्ति व अभिमत हेतु तहसीलदार चंदिया को एवं ग्राम पंचायत की अनापत्ति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया से कहा गया। इस अवसर पर सहायक खनिज अधिकारी दिवाकर चर्तुवेदी ने बताया कि वित्तींय वर्ष 2024-25 मे अवैध उत्खनन के 24, अवैध परिवहन के 42 एवं अवैध भंडारण के 2 इस प्रकरण सहित कुल 68 प्रकरण दर्ज किये गये, जिनमे से 54 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 28.19 लाख रूपये की राशि खनिज मद में जमा कराई गई है।
बीमारियों से बचाव हेतु सतर्क रहें विभाग
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार उल्टी दस्त तथा जल जनित संक्रामक बीमारियों के फैलने की सूचनाएं मिल रही हैं। जिसे देखते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को लगातार सतर्क तथा अपने मुख्यालय मे उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि बीमारी फैलते ही जानकारी संबंधित जनपद एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से दें। सांथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग पेयजल स्त्रोतो का क्लोरीफिकेशन अनिवार्य रूप से कराये। संबंधित पंचायतो के कोटवार तथा पटवारी भी हल्का मे उपस्थित रहकर लगातार मानीटरिंग तथा सहयोग प्रदान करें।
जनसुनवाई मे हुआ समस्याओं का निदान
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जनसुनवाई मे जिले के दूर दराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण कराया। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मंगल वर्मा पाली वार्ड नंबर 3 ने नल कनेक्शन कराने, जमुना महरा ग्राम बरौंदा ने पैतृक भूमि मे हिस्सा दिलाने, गुडिया बैगा ग्राम बकेली ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने, विनोद यादव करेला कटनी ने विवेकानंद पैरामेडिकल कालेज द्वारा टीसी नही देने, सोमवती कोरी नर्सिग आफिसर ने स्वास्थ्य विभाग से शासकीय आवास आवंटित कराने, श्यामलाल साहू देवगवां ने जमीन पर जबरन कब्जा होने तथा बृजकिशोर द्विवेदी मुंगवानी ने शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन दिया।