अब भोपाल जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी कांग्रेस
जिला अध्यक्ष ने महामहिम से समय न मिलने पर जताई निराशा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कांग्रेस ने जिले के प्रवास पर आये राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर आश्चर्य जताते हुए अब भोपाल जाकर उन्हे क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराने की बात कही है। पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह के मुताबिक संगठन महामहिम से बेहद जरूरी तथा संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करना चाहता था, जिसके लिये प्रशासन से भेंट का समय निर्धारित करने हेतु पत्र भी लिखा गया था, परंतु ऐसा नहीं हो सका। श्री सिंह ने बताया कि कांग्रेस द्वारा महामहिम को सौंपे जाने वाले ज्ञापन मे बांधवगढ नेशनल से विस्थापित ग्रामीणो का मुआवजा 15 से बढा कर 20 लाख करने, जंगली हथियों से फसलों तथा जानमाल की नुकसानी की क्षतिपूर्ति बढाने, बाघों के हमलों मे मारे जाने वाले पशुओं का मुआवजा बाजारू कीमत के अनुसार तय करने, टाईगर के हमले से मृत ग्रामीण के परिजन को पर्याप्त आर्थिक सहायता तथा आश्रित को सरकारी नौकरी, बांधवगढ नेशनल पार्क क्षेत्र मे वन और वन्यजीव संरक्षण मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्थानीय युवाओं को पर्यटन से जोडने तथा नौकरियों मे प्राथमिकता, जिले के ग्रामीण अंचलों मे बुनियादी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पुल तथा बिजली व्यवस्था को सुदृढ करने, शासन की योजनाओं व संरचनाओं के निर्माण कार्यो मे भारी धांधली, भष्टाचार की जांच करा कर दोषियों को दंडित कराने, जल जीवन मिशन मे हुए घोटालों की जांच कराने की मांग की गई है।
ग्रामीणो को प्रताडित करना बंद हो
कांग्रेस का कहना है कि वन, पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों मे कार्यवाही के नाम पर गरीबों, पिछडों और दलित, आदिवासियों को तरह-तरह से प्रताडित कर उन्हे झूठे मामलों मे फंसाया जाता है। इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही को तत्काल रोका जाय। इसके अलावा मनरेगा योजना मे सरकार द्वारा किये गये बदलावों को खत्म करने, जिले मे जले सैकडों ट्रांसफार्मर बदलने, विद्युत मण्डल द्वारा ट्रांसफार्मर स्थापित करने वाली योजना मे की जा रही गडबडी को रोकने, उमरिया स्टेशन पर सभी तथा जिले के चंदिया, करकेली, नौरोजाबाद तथा पाली मे कोरोना महामारी से पूर्व तक रूक रही ट्रेनो का ठहराव यथावत किया जाय।
उद्योग, मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज खुलें
ज्ञापन मे जिले के अंदर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज तथा कन्या महाविद्यालय खोलने और पलायन को रोकने कालरियों का निजीकरण बंद कर नये उद्योगों की स्थापना कराने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि आज से करीब 21 पूर्व प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने मानपुर जनपद मे बाणसागर जलाशय के पास मार्कण्डेय घाट पर पुल बनवाने की घोषणा की थी, जोकि आज भी पूरी नहीं हुई है। इसी तरह करकेली जनपद अंतर्गत महानदी पर जबरन बांध बनवाने का कायम पुन: शुरू किया गया है, जबकि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को रद्द करने का वादा क्षेत्रीय जनता से किया था। कांग्रेस ने दोनो मुख्यमंत्रियों द्वारा जनता से किये गये वादों को पूरा करने की मांग की है।