अब नवरात्र मे बंद रहेंगी ट्रेने

अब नवरात्र मे बंद रहेंगी ट्रेने

रेलवे ने पार की संवेदनहीनता की हदें, श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी नही बक्शा

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया
इसमे कोई संशय नहीं है कि केन्द्र से लेकर राज्यों तक सत्तासीन भाजपा सरकारें धर्म को लेकर बेहद सजग हैं। विशेषकर सनातन तीज, त्यौहार के आयोजनो मे तो शासन की ओर से विशेष तैयारियों के दिशा-निर्देश प्रशासन को दिये जाते हैं। ताकि लोग स्वतंत्र होकर उत्साह से अपनी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन कर सकें, परंतु रेलवे शायद सरकार की मंशा समझने को तैयार नहीं है। इस बार विभाग ने संभाग से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनो को बंद करने के लिये ठीक नवरात्र का समय चुना है। बताया जाता है कि अब बिरसिंहपुर स्टेशन के यार्ड का मोडिफिकेशन करने के नाम पर क्षेत्र की 26 महत्वपूर्ण ट्रेने लगभग 13 दिनो तक बंद रहेंगी। जबकि इसी दौरान 2 गाडियों को परिवर्तित रास्ते से चलाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आने वाली 3 अक्टूबर से शक्ति की उपासना का पावन पर्व शारदेय नवरात्र शुरू हो रहा है। जो 12 अक्टूबर को विजयादशमी के सांथ संपन्न होगा। इस दौरान हजारों मील यात्रा कर लोग परिवार सहित मैहर की माता शारदा, बिरसिंहपुर की मां बिरासिनी, उचेहरा वाली मां ज्वाला तथा राजनांदगाव मे बिराजी माता बम्लेश्वरी सहित अनेक प्रसिद्ध माता मंदिरों मे हाजिरी लगाने आते हैं। एक वो भी समय था, जब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये रेलवे द्वारा विशेष ट्रेने चलाई जाती थीं, जिससे वे त्यौहारों के समय आसानी से अपने गांव, घर या तीर्थाटन के लिये पहुंच सकें, कहां अब ठीक ऐन मौके पर चलती गाडियों को रोका जा रहा है।

एक अक्टूबर को खुलेगा बांधवगढ
इसी के सांथ एक अक्टूबर को जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ नेशनल पार्क मे पर्यटन सत्र प्रारंभ होगा। जहां पहुंचने के लिये रेल सेवा का कोई विकल्प नहीं होने से सैलानियों को भी परेशानी का सामना करना पडेगा। हो सकता है कि साधन के आभाव मे पर्यटक अन्य पार्को का रूख कर लें। ऐसे मे जिले को लाखों रूपये की आर्थिक क्षति तो होगी ही। पर्यटन व्यवसाय से जुडे गाईड, जिप्सी, होटल और रिसोर्ट संचालकों के सांथ ताला मे छोटी-मोटी नौकरी कर अपना पेट पाल रहे सैकडों कर्मचारियों को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा।

आगे-पीछे भी हो सकता है मोडीफिकेशन
इंटरलॉकिंग की तरह महज बिरसिंहपुर पाली मे यार्ड मोडिफिकेशन कार्य के चलते दो दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनो को बंद करने की बात किसी को हजम नहीं हो रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि सारी कवायद सिर्फ धन्नासेठों का कोयला निकालने के लिये ही की जा रही है। फिर भी यदि रेलवे चाहता तो सितंबर मे ही यह काम पूरा किया जा सकता था। दशहरे के बाद यार्ड का मोडिफिकेशन करने मे भी कोई बुराई नहीं है। अभी भी समय है यदि क्षेत्र के नुमाईन्दे सरकार स्तर पर पहल करें तो इस काम को आगे-पीछे कर नवरात्र पर्व के दौरान श्रद्धालुओं और जनता को होने वाली समस्या से बचाया जा सकता है।

बंद होंगी ये यात्री ट्रेने      
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल के बीरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोडऩे के लिए होने वाले बीरसिंहपुर यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य के फलस्वरुप 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा, 01 से 12 अक्टूबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा, 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक 18236 बिलासपुर-भोपाल, 02 से 12 अक्टूबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर, 02 से 11 अक्टूबर तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर, 03 से 12 अक्टूबर तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 01 से 09 अक्टूबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा, 02 से 10 अक्टूबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर, 04, 07, 09 एवं 11 अक्टूबर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर, 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 03, 07 एवं 10 अक्टूबर को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ, 04, 08 एवं 11 अक्टूबर को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ, 04, 08 एवं 11 अक्टूबर को 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन, 05, 09 एवं 12 अक्टूबर को 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग, 06 एवं 08 अक्टूबर को 18203 दुर्ग-कानपुर, 07 एवं 09 अक्टूबर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 06 अक्टूबर को 18213 दुर्ग-अजमेर, 07 अक्टूबर को 18214 अजमेर-दुर्ग, 03 एवं 10 अक्टूबर को 18205 दुर्ग-नौतनवा, 05 एवं 12 अक्टूबर को नौतनवा-दुर्ग, 03 से 11 अक्टूबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया, 03 से 11 अक्टूबर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी, 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर को 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर, 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर को 05756 अनुपपुर-चिरमिरी, 02 से 11 अक्टूबर तक कटनी कटनी-चिरमिरी मेमू तथा 03 से 12 अक्टूबर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

इनका बदलेगा रास्ता
इसके अलावा  02 से 10 अक्टूबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट एवं 02 से 10 अक्टूबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी इसी मार्ग से चलेगी। रेल प्रशासन ने  यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *