अब ठगों के रडार पर आधार

अब ठगों के रडार पर आधार

जरा सी लापरवाही खड़ी कर सकती बड़ी समस्या, लगातार आ रहीं शिकायतें 

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को व्यक्तिगत पहचान हेतु जारी किया गया आधार कार्ड अब ठगों के रडार पर है। कई मायनो मे बेहद महत्वूपर्ण इस आईडी के संधारण मे जरा सी लापरवाही समस्याओं का कारण बन सकती है। हाल ही मे भोपाल पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भण्डाफोड़ किया है, जो दूसरों के आधार कार्ड मे हेराफेरी कर उसके जरिये सिम कार्ड खरीदने के साथ बैंक खाते भी खुलवाता था। जानकारी मिली है कि इसी तरह फर्जीवाड़ा कर खुलवाये गये कई खाते धांधलीबाजों द्वारा दस-दस हजार रूपये मे साइबर ठगों के सुपुर्द कर दिये गये। उमरिया जिले मे भी इस तरह की गड़बडिय़ों की काफी गुंजाईश है। विशेष कर गरीब और शासकीय योजनाओं का लाभ लेने वाले सीधे-सादे हितग्राहियों के ऐसे जंजाल मे फंसने की ज्यादा संभावना है।

हर जगह जरूरी है दस्तावेज
गौरतलब है कि वाहन लोन, बैकों मे खाता खुलवाने, कियोस्क सेंटरों मे लेनदेन, ड्राईविंग लायसेंस, एडमीशन, मुआवजा, हितग्राही मूलक योजनाओं, जमीन की रजिस्ट्री सहित शायद ही ऐसी कोई कार्यवाही है, जिसमे आधार कार्ड की जरूरत न पड़ती हो। इनमे से कई जगहों पर प्रायवेट कर्मचारी ही फॉर्मेल्टी पूरी करवाते हैं। जहां इस दस्तावेज का दुरूपयोग होने की पूरी संभावना है। ऐसे मे नागरिकों को सचेत रहने के सांथ ही प्रशासन की ओर से ऐसे संस्थानो का संचालन करने वाले वेंडरों की भी जवाबदेही तय करने की आवश्यकता है।

यह रखें सतर्कता
सबसे ज्यादा खतरा फोटो कॉपी की दुकानों पर है। जानकारों का मानना है कि  यदि प्रिंट करानी ही है तो आधार कार्ड की पीडीएफ  या इमेज पेन ड्राइव मे देना ही सबसे ज्यादा सुरक्षित है। प्रिंट आउट के लिये वॉट्सएप या ईमेल के द्वारा आधार कार्ड नहीं देना चाहिये क्योंकि इससे भेजा गया डाटा डिलीट नहीं होता और इसके दुरुपयोग की आशंका रहती है। फोटोकॉपी की दुकान पर आधार कार्ड का प्रिंट आउट किसी पेज पर सही ना निकले, तो उसे फेंके नहीं। ना ही दुकान के डस्टबिन मे डालें। ऐसे मे कोई भी उसका गलत उपयोग कर सकता है।

सावधान रहें नागरिक


ठगों द्वारा दूसरों के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर खाते खोलने और उनका गैरकानूनी उपयोग करने की घटनायें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे मे नागरिकों को बेहद सावधानी बरतने रहने की आवश्यकता है। अपना आधार सुरखित रखें। किसी भी कार्यवाही मे प्रस्तुत करने से पूर्व आधार कार्ड की दो फोटोकॉपी करायें। इनमे से एक संबंधित विभाग या संस्था को दें एवं दूसरी कॉपी मे फोटोकॉपी दुकान का नाम, कार्य तथा उस विभाग तथा व्यक्ति का नाम लिखें, जहां इसे प्रस्तुत किया गया था। ताकि आपको इस संबंध मे पूरी जानकारी रहे।
श्रीमती निवेदिता नायडू
पुलिस अधीक्षक, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *