अपर कलेक्टर ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

अपर कलेक्टर ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

बांधवभूमि

मध्यप्रदेश 

उमरिया
अपर कलेक्टर शिवगोङ्क्षवद सिंह मरकाम ने शुक्रवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके सांथ सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग गजेन्द्र द्विवेदी, स्टेनो कलेक्टर सुभाष सेन, नाजिर आशीष आदि मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सिंह ने आवक जावक शाखा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, जिला आबकारी विभाग, लोक सेवा गारंटी, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य कार्यालयों मे पहुंच कर वहां की व्यवस्थायें देखीं। उन्होने कहा कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी शासन के निर्देशानुसार प्रात: 10 बजे ड्यूटी पर उपस्थित हों तथा सायं 6 बजे के बाद ही कार्यालय छोडें। विभागीय प्रमुख अपने आफिस मे ही उपस्थित रहें, ताकि विभाग संबंधी कार्यो के लिये आने वाले लोगों को यहां वहां भटकना नही पडे। दफ्तर मे साफ-सफाई निॢमत रखें। कार्यालयों का रिकार्ड व्यवस्थित रखें, ताकि आवश्याकता पडने पर त्वारित उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग के अंकेक्षण अधिकारी संजय सराफ, महिला बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारी दशरथ बैगा, सविता परस्ते, कम्प्यूटर आपरेटर मंजू यादव तथा ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा विभाग के नीलेश शुक्ला अनुपस्थित मिले, जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *