अपर  कलेक्टर  ने किया दिव्यांगा छात्र की फीस का इंतजाम

अपर  कलेक्टर  ने किया दिव्यांगा छात्र की फीस का इंतजाम

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले के अपर कलेक्टर शिवगोङ्क्षवद ङ्क्षसह मरकाम ने आॢथक तंगी से जूझ रही दिव्यांग छात्रा के लिये परीक्षा फीस का इंतजाम कर एक बार पुन: मानवता एवं कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की है। दरअसल जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम घंघरी निवासी ओमप्रकाश मिश्रा की सुपुत्री कीॢत मिश्रा शासकीय रणविजय प्रताप ङ्क्षसह महाविद्यालय मे बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। बच्ची को सुनने मे दिक्कत है, सांथ ही पिता की आॢथक स्थिति भी अच्छी नहीं है। लिहाजा मंगलवार को वे अपनी बेटी को लेकर अपर कलेक्टर के कार्यालय पहुंचे थे। श्री मिश्रा तथा उनकी पुत्री ने जब अपर कलेक्टर से अपनी व्यथा बताई तो उन्होने कलेक्ट्रेट मे उपस्थित कुछ नागरिकों से बच्ची की सहायता का आग्रह किया, जिस पर वे तत्काल राजी हो गये। इस तरह से छात्रा कीॢत मिश्रा की फीस हेतु 3100 रूपये का इंतजाम हो गया। उल्लेखनीय है कि एडीएम श्री मरकाम निरंतर अपने पास आये अक्षम व जरूरतमंद लोगों की त्वरित सहायता करते हैं। छात्रा व उनके पिता ने इस मदद के लिये अपर कलेक्टर तथा गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार जताया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *