अपना अतिक्रमण स्वयं हटा कर चौड़ी सडक़ के निर्माण मे सहयोग करें नागरिक

अपना अतिक्रमण स्वयं हटा कर चौड़ी सडक़ के निर्माण मे सहयोग करें नागरिक

विधायक एवं नपाध्यक्ष ने किया 1.19 करोड़ की सडक़ का भूमिपूजन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले की बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि विकास का हर कार्य केवल वर्तमान ही नहीं बल्कि आने वाले भविष्य को ध्यान मे रख कर किया जाना चाहिये। जैसे-जैसे समय बीतेगा, आबादी और आवागमन बढ़ता जायेगा। सडक़ें चौड़ी होंगी तो यातायात भी बेहतर होगा। इसके लिये नागरिकों का सहयोग जरूरी है। वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटा कर निर्माण मे सहयोग प्रदान करें। श्री सिंह गुरूवार को जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 10 मे 1.19 करोड़ की लागत से बनने वाली सडक़ के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विधायक शिवनारायण सिंह ने उपस्थित नागरिकों को ग्रामीण क्षेत्र से शहर को जोडऩे वाली इस सडक़ के भूमिपूजन पर बधाई दी। उन्होने अधिकारियों से कहा कि निर्माण की गुणवत्ता उच्च हो और सडक़ मजबूत बने, इसका विशेष ध्यान दें। इस मौके पर श्री सिंह ने नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि चौड़ी और सुन्दर सडक़ बने, इसके लिए अतिक्रमण स्वयं हटायें। सांथ ही विधायक ने सडक़ के निर्माण मे बाधा बन रही पाइप लाइन की समस्या को तत्काल दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

कुदाली चला कर किया शुभारंभ
शासन के कायाकल्प अभियान के तहत वार्ड के श्री गणेश मंदिर से महरोई रेलवे फाटक तक बनने वाली सडक़ का भूमिपूजन विधायक शिवनारायण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह एवं पार्षद श्रीमती रागिनी सिंह द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना तथा कुदाल चला कर किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, रुक्मणि सिंह, राजू कोल, दीपक सोनी, अतिरिक्त नगर अंत्योदय समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, सुजीत सिंह, संजय तिवारी, सुनील खटिक, मंगल सिंह, अमित द्विवेदी, ओमप्रकाश सोनी, धर्मेद्र रैदास, महेंद्र रैदास, रामाधार रैदास, पुष्पेन्द्र चंदेल सहित बड़ी सख्या मे वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सुगम होगा यातायात: रश्मि सिंह
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने इस सौगात के लिये  नागरिकों की ओर से विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि कायाकल्प अभियान के तहत होने वाले सडक़ निर्माण से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलने के साथ शहर से ग्रामीण क्षेत्रों के बीच का यातायात सुगम होगा। श्रीमती सिंह ने विधायक शिवनारायण सिंह से नगर के कृष्ण ताल मे एस्ट्रोटर्फ  लगवाने, स्टेडियम बनवाने तथा कृषि विभाग के पीछे अधूरे पड़े आडोटोरियम के निर्माण हेतु शासन स्तर पर पहल करने का आग्रह किया।

पार्षद ने जताया आभार
अपने उद्बोधन मे पार्षद रागिनी सिंह ने वार्ड की बहुप्रतीक्षित सडक़ के निर्माण हेतु विधायक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भूमिपूजन मे उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन अमृतलाल यादव ने किया। इससे पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने माल्यार्पण तथा पुष्पगुच्छ से अतिथियों का अभिवादन  किया। इस अवसर पर उपयंत्री देव कुमार गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक  नारायण दुबे आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *