अधिवक्ता राकेश और अरूण फिर बने चैम्पियन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश गुप्ता एवं अरूण गुप्ता ने जबलपुर मे आयोजित बैडमिंटन डबल्स मुकाबला जीत कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। गुप्ता बंधुओं ने भोपाल, नरसिंहपुर और सागर को हरा कर फायनल मे प्रवेश किया था। जहां उनका मुकाबला जबलपुर से हुआ। फायनल मे भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए राकेश और अरूण ने जबलपुर को धूल चटाई और खिताब अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि संस्कारधानी मे अधिवक्ता महाकुंभ के तहत बैडमिंटन डबल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे दोनो अधिवक्ता बंधुओं ने उमरिया बार एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता मे हर वर्ष की भांति इस बार भी अरुण गुप्ता और राकेश गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश के नामवर खिलाडिय़ों को पराजित किया। बैडमिंटन का खिताब जीतने पर वरिष्ठ अधिवक्ता लाल केके सिंह, जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, विनोद सिंह सहित, नगर के व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने राकेश और अरूण गुप्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।