अतिक्रमण कर रखी गई दुकाने बंद करायें

अतिक्रमण कर रखी गई दुकाने बंद करायें

समीक्षा बैठक मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने अधिकारियों को दिये निर्देश

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को विशेष सफाई अभियान संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्रों मे अभियान चलाकर गाजर घास का उन्मूलन करायें। सडकों के किनारे या डिवाईडर मे लगाये गये पौधों की नियमित सिंचाई हो, जिससे वे हरे-भरे रहें। नगरीय क्षेत्रो मे जो फव्वारे लगाए गए हैं, उन्हें चालू कराया जाय। कलेक्टर गत दिवस संयुक्त कार्यालय के सभागार मे आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सडको के किनारें अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखी गई दुकानों के संचालन पर रोक लगाई जाय, जिससे आवागमन व्यावस्थित हो सके। इस कार्य मे नगरीय निकाय, राजस्व तथा पुलिस संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। बैठक मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टीआर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

एसडीएम एवं राजस्व अधिकारी करें स्वास्थ्य केंन्द्रो का नियमित भ्रमण
बैठक मे कलेक्टर श्री जैन ने जिले के एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित भ्रमण कर वहां की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि आमजनो को सहजता से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला अस्पताल, प्राथमिक, सामुदायिक तथा उप स्वास्थ्य केंद्र, आरोग्यम आदि का संचालन सुचारू रूप से हो। वहां पदस्थ स्टाफ  समय पर उपस्थित रहे तथा बीमार व्यक्तियों को इलाज मिल सके यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम तथा राजस्व अधिकारी जब भी भ्रमण पर निकलें तो स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें एवं प्रतिवेदन भी दें। कलेक्टर ने बताया कि जिले मे आधार कार्ड तथा ई केवायसी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो मे इसके लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। मैदानी अमला आधार कार्ड से वंचित लोगों को शिविरों मे पहुंचा कर कार्यवाही पूर्ण करायें।

परिवहन, खनिज एवं पंजीयन विभाग के राजस्व वसूली की कलेक्टर द्वारा समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए परिवहन, खनिज एवं पंजीयन विभाग द्वारा की गई राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य शासन द्वारा नियत लक्ष्य से अधिक वसूली सुनिश्चित करें। इसके लिए मासिक, त्रैमासिक, अद्र्धवार्षिक तथा वार्षिक कार्य योजना बनाई जाय। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि अप्रैल माह से लेकर अभी तक 1 करोड 43 लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई। खनिज विभाग ने इसी अवधि मे 2 करोड 27 लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई। सांथ ही अवैध परिवहन के 12, उत्खनन के 13 तथा अवैध संग्रहण का 1 प्रकरण बनाया गया है। जिला पंजीयक ने बताया कि एक अप्रैल से अब तक एक करोड 25 लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई। जबकि आबकारी विभाग ने 7 करोड 12 लाख रूपये वसूल किये हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *