अज्ञात वाहन की ठोकर से खलासी की मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपरिया कालरी के पास रविवार को हुए हादसे मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम मुकेश सिंह 20 वर्ष निवासी ग्राम बिंझला थाना पाली बताया गया है, जो ट्रक का खलासी था। जानकारी के मुताबिक मुकेश सिंह का ट्रक पिपरिया कालरी मे लोड हो रहा था, इसी दौरान निस्तार से लौटते समय वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात होने के कारण शव का पीएम नहीं हो सका है। पुलिस इस मामले मे अपराध कायम कर आरोपी वाहन चालक का पता लगाने मे जुटी हुई है।