अजाक बाबू आरडी भारती को दी गई विदाई
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग मे पदस्थ सहायक वर्ग तीन रघुवर दयाल भारती सोमवार को अपनी सेवा की अर्धवर्षिकी पूरी कर 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो गये। इस मौके पर कार्यालय मे विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे अपर कलेक्टर शिवगोविन्द सिंह मरकाम, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त अखिलेश पांडे, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, बाबू बृजेंद्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी रूजदा खान सहित विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा की अधिकारी, कर्मचारी के जीवन मे ऐसा समय आता है कि जब उन्हे लंबे कार्यकाल के बाद विदा लेनी पड़ती है। इसके बाद जीवन मे नई तरह की जिम्मेदारियों से रूबरू होना पड़ता है। आज के समय मे सेवा से निर्विवाद निवृत हो जाना बड़ी चुनौती है। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने सेवा निवृत्त रघुवर दयाल को अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर सहायक आयुक्त अखिलेश पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी संबोधित किया और अपने संस्मरण सुनाये।