पुलिस ने सीमा सुपर बाजार को किया सील
शहडोल सोनू खान। जिले में सुबह 10 बजे तक ही होम डिलीवरी करने के आदेश है। लेकिन कई दुकानदारों ऐसे हैं जो 10 बजे के बाद शटर बंद कर लेते हैं और ग्राहकों को अंदर बुला लेते हैं। इसके बाद वे ग्राहकों को सामान देकर एक-एक कर बाहर निकाल देते हैं। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर लगातार पुलिस दुकानदारों पर शिकंजा कसे हुई है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस डीएसपी यातायात के साथ शहर के बुढार रोड स्थित सीमा सुपर बाजार पहुंच गई। जहां दुकान के अंदर 12 लोग होने की खबर पुलिस को थी। पुलिस ने जब सीमा सुपर बाजार का शटर खुलवाया तो अंदर बारह ग्राहक मौजूद मिले। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही कर दुकान को सील कर दिया है। यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी ने बताया कि वह टीम के साथ लगातार शहर पेट्रोलिंग कर रहे थे। पुलिस को खबर आई थी कि सीमा सुपर बाजार के भीतर कुछ लोग अंदर हैं और सामान ले रहे हैं। सूचना लगते ही यातायात डीएसपी के साथ कोतवाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, एएसआई राकेश बागरी और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर सीमा सुपर बाजार को सील करने की कार्यवाही की। पुलिस ने बताया कि दुकान संचालक के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Advertisements
Advertisements