शहडोल । जिले के वृत्त शहडोल में जिला कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में होटल एवं ढाबा में दबिश देकर भारी संख्या में अवैध शराब बरामद की गई है।
आबकारी अमले द्वारा जिन होटलों व ढाबों में दबिश दी गई उसमे ग्राम कोनी में कुशवाहा ढाबा सोहागपुर में 10 पाव प्लेन देसी मदिरा एवं 3 पाव इंपीरियल ब्लू व्हिस्की विदेसी मदिरा जप्त कर राजू कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी कोनी थाना सोहागपुर के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915, संशोधित 2000 की धारा 34(1) (क) का प्रकरण पंजीबद्ध कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई।
कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक संपतिया मरावी एवं आबकारी उपनिरीक्षक रजनीश त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहयोगी स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक प्रकाश मरावी एवं आबकारी आरक्षक रघुवंश प्रसाद शुक्ला, श्रीमती शोभा रानी अजमेरे एवं गोपाल मरावी साथ रहे।
Advertisements
Advertisements