यातायात पुलिस की अनूठी पहल, लोगों को किया जा रहा जागरूक
बांधवभूमि, उमरिया
वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिये यातायात विभाग द्वारा जिले मे विशेष तरीके का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वालों को रोक कर उनके सांथ चर्चा की जा रही है। जिसमे वाहन चालक से ही हेलमेट धारण करने के फायदे और नुकसान के बारे मे पूंछा जा रहा है। यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसूार शुरू किये गये इस अभियान के तहत मुख्य चौराहों पर वाहन चालकों की चेकिंग की जा रही है। हेलमेट नहीं लगाने वालों से हेलमेट के संबंध मे निबंध लिखवाये जा रहे हैं। इस दौरान कई चालकों को निर्धारित प्रपत्र दिये गये। जिसमे अधिकतर लोगों ने लिखा कि हेलमेट पहनना भूल गये। जिसके बाद वाहन चालक तथा पीछे बैठने वाले व्यक्ति से हेलमेट धारण करने की अपील की गई।
हेलमेट के लिये कराया आत्मबोध
Advertisements
Advertisements