हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से 176 सड़कें बंद

जम्मू-कश्मीर में बारिश और लैंडस्लाइड, घाटी को देश से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे ब्लॉक

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे चार नेशनल हाईवे समेत 176 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य के 470 बिजली और 10 पानी सप्लाई प्लांट ठप हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट और पहाड़ी-मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगह पर बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।इधर, जम्मू-कश्मीर में बारिश और लैंडस्लाइड से कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र 270 KM लंबा नेशनल हाईवे नंबर वन ब्लॉक हो गया है। चट्टानें गिरने से NH-1 पर पंथियाल कैफेटेरिया मोड़ और दलवास के पास 200 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई हैं। हालांकि मलबा हटाने का काम लगातार जारी है।
लाहौल-स्पीति में शून्य से 3.5 डिग्री नीचे तापमान
हिमाचल प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू और किन्नौर में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति में सबसे कम तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।हिमाचल के दूसरे इलाकों में भी पारा बेहद नीचे बना हुआ है। कुकुमसेरी में शून्य से 1.3 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -0.4 डिग्री, नारकंडा में माइनस 0.2 डिग्री, कुफरी में 2.2 डिग्री, मनाली में 2.6 डिग्री, डलहौजी में 1.9 डिग्री और शिमला में तापमान 5.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश
हिमाचल प्रदेश में मध्यम और निचली ऊंचाई वाली पहाड़ियों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यहां मनाली में 38 मिमी, सियोबाग में 15 मिमी, चंबा में 11 मिमी, भुंतर में 10.5 मिमी, सराहन में 7 मिमी, रिकांग पियो में 5.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। धर्मशाला, शिमला, पालमपुर, मंडी, बिलासपुर, कुफरी में भी बारिश हुई है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *