बांधवभूमि, उमरिया
हिमांचल प्रदेश मे आयोजित थोड़ा मास्टर कप चैंपियनशिप जीतने वाली मध्यप्रदेश की टीम मे शामिल जिले के खिलाड़ी सनी बंजारे का कल बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हमारे क्षेत्र के कई खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों मे होने वाली राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे अपना व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए अत्यंत लाभदायक हैं। इससे समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन तथा सामूहिक प्रयास से कार्य करने की सीख मिलती है। इससे व्यक्तित्व विकास के सांथ ही आत्मविश्वास मे वृद्धि भी होती है। खेलों से जुड़कर एवं नियमित अभ्यास से युवा सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। स्वागत के दौरान हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, राहुल सिंह, निधि गुप्ता, चंदा गुप्ता, रितिक गुप्ता, शिखा बर्मन, दीपक विश्वकर्मा, माया सिंह आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गत 11 से 14 जून तक हिमांचल प्रदेश के रोहड़ू मे फस्र्ट मास्टर थोड़ा कप चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। जिसमे मेजबान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र सहित कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। मध्यप्रदेश की टीम मे रंजन राजोरिया श्योपुर, सनि बंजारे उमरिया, नमन गोयल श्योपुर तथा सार्थक तोमर ग्वालियर शामिल थे। जबकि टीम के कोच संदीप मंडल अनूपपुर रहे। उमरिया जिले के खिलाड़ी सनी बंजारे का बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन पर जिले के सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने माला पहना कर नारों के सांथ स्वागत किया।
हिमाचल प्रदेश मे चैंपियनशिप जीत कर लौटे खिलाड़ी का युवाओं ने किया स्वागत
Advertisements
Advertisements