हादसों से लाल हुई जिले की सडक़ें
बाईकों की भिड़ंत और पिकअप पलटने से दर्जनो घायल, एक की हालत गंभीर
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले मे सोमवार को हुए विभिन्न सडक़ हादसों मे कई लोग घायल हुए हैं। पहली घटना थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम मझमानी खुर्द मे हुई। बताया गया है कि बुआर दास पिता पतैया रैदास एवं भरारी बैगा बाइक नंबर एमपी 54 एमबी 4854 से अपने घर जा रहे थे, तभी तिराहे के पास सामने से शिवकुमार पिता देवीदीन बैगा की बाईक से उनकी भिड़ंत हो गई। जिससे वे तीनो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना रात करीब 8 बजे कटनी रोड पर मंसूरी पेट्रोल पंप के पास हुई। जानकारी के अनुसार चंदिया तहसील के ग्राम डिड़ौरी के ग्रामीण मण्डप लेकर पिकअप से उमरिया आ रहे थे। इसी दौरान लोढ़ा के समीप जानवर को बचाने के चक्कर मे उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना मे करीब 10 लोग घायल हो गये है, जिन्हे 108 एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों के नाम सूरज पिता संपत यादव निवासी डिंडौरी, जितेंद्र पिता रामपाल यादव, दुर्गा पिता राजेश यादव, धनपत पिता सभापति यादव, सोमू पिता भोला प्रसाद महोबिया, जीवन पिता सभापति यादव, सुदर्शन पिता सभापति यादव, हितेश पिता पुन्नू लाल, राकेश पिता सुखनंदी महोबिया, दुखीलाल पिता अच्छे लाल यादव बताये गये हैं। जिसमे से सूरज पिता संपत यादव को जबलपुर रिफर कर दिया गया है।
जिले मे सोमवार को हुए विभिन्न सडक़ हादसों मे कई लोग घायल हुए हैं। पहली घटना थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम मझमानी खुर्द मे हुई। बताया गया है कि बुआर दास पिता पतैया रैदास एवं भरारी बैगा बाइक नंबर एमपी 54 एमबी 4854 से अपने घर जा रहे थे, तभी तिराहे के पास सामने से शिवकुमार पिता देवीदीन बैगा की बाईक से उनकी भिड़ंत हो गई। जिससे वे तीनो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना रात करीब 8 बजे कटनी रोड पर मंसूरी पेट्रोल पंप के पास हुई। जानकारी के अनुसार चंदिया तहसील के ग्राम डिड़ौरी के ग्रामीण मण्डप लेकर पिकअप से उमरिया आ रहे थे। इसी दौरान लोढ़ा के समीप जानवर को बचाने के चक्कर मे उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना मे करीब 10 लोग घायल हो गये है, जिन्हे 108 एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों के नाम सूरज पिता संपत यादव निवासी डिंडौरी, जितेंद्र पिता रामपाल यादव, दुर्गा पिता राजेश यादव, धनपत पिता सभापति यादव, सोमू पिता भोला प्रसाद महोबिया, जीवन पिता सभापति यादव, सुदर्शन पिता सभापति यादव, हितेश पिता पुन्नू लाल, राकेश पिता सुखनंदी महोबिया, दुखीलाल पिता अच्छे लाल यादव बताये गये हैं। जिसमे से सूरज पिता संपत यादव को जबलपुर रिफर कर दिया गया है।
Related
Advertisements
Advertisements